
डिस्ट्रीब्यूटर गौरव जायसवाल व राजीव ने आयोजित किया शिल्पकार सम्मान समारोह
इको प्लस टीएमटी भूकंप रोधी सरिया – गौरव जायसवाल
भदोही (रीजनल एक्सप्रेस)। इको प्लस स्टील एवं डिस्ट्रीब्यूटर गौरव जायसवाल एवं राजीव के तत्वावधान में मिस्त्री व ठेकेदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख डीलर मेसर्स अमित बिल्डिंग मैटेरियल एवं निहाल सीमेंट भंडार के संयुक्त सहयोग किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कंपनी के वाईस प्रेसिडेंट सागर प्रताप सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा आज इको प्लस कंपनी उत्तर प्रदेश की लीडिंग ब्रांड कंपनियों में से एक है आज हमारी सरिया उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख डीलर के काउंटर पर उपलब्ध है। सरिया की गुणवत्ता एवं इसकी एस डी क्वालिटी अन्य ब्रांड को बहुत पीछे छोड़ चुकी है।
कंपनी के सीनियर मार्केटिंग मैनेजर विपिन सिंह ने बताया कि इको प्लस सरिया अपना प्लांट एवं अपना ब्रांड के सिद्धांत पर कार्य करती है, लीडिंग ब्रांड इको प्लस 600 हेक्सा आज कस्टमर की पहली पसंद बना हुआ है।
कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 200 मिस्त्री एवं ठेकेदारो ने इको प्लस सरिया की गुणवत्ता को काफी अच्छा बताया।
भदोही जिले के डिस्ट्रीब्यूटर श्री गौरव जायसवाल ने बताया कि इको प्लस टीएमटी भूकंप रोधी सरिया है तथा यह मकान के निर्माण की रीड है।
समारोह में आए हुए सभी मिस्त्री एवं ठेकेदारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।