
मुस्कुराए उत्तर प्रदेश : 40 समाज सेवी संस्थाओं की परिकल्पना ने लिया एक साकार रूप
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। कानपुर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से एक अभिनव शुरुआत के अंतर्गत रविवार को मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन का अधिष्ठापन समारोह एवं संवाद “वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक संस्थाओं की भूमिका एवं आपसी सहभागिता” का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण असीम अरुण, एमएलसी अरुण पाठक, डॉ0 सुधांशु राय एवं वंदना निगम, पंकज श्रीवास्तव, डॉ0 कामायनी शर्मा सिमरनजीत सिंह द्वारा किया गया।
डॉ0 बी एन आचार्य एवं शिवांगी द्विवेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अनूप द्विवेदी, मनोज शुक्ला, हेमन संत, आदित्य पोद्दार, आशीष बाजपेई, डॉ0 मंजू जैन, सुरभि द्विवेदी, शिखा अग्रवाल, अनुराधा सिंह, विनीता कुशवाहा, नेहा कटियार, भावना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से स्वागत किया।
डॉ0 मृदुला शुक्ला ने पदाधिकारियों के परिचय के साथ उनका दायित्व ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि असीम अरुण ने सामाजिक संस्थाओं को प्रोत्साहित कर कानपुर के विकास में उनकी भागीदारी को और बढ़ाने का प्रयास करने को कहा उन्होंने कहा कि मुस्कुराए उत्तर प्रदेश का यह एक सराहनीय प्रयास रहा है कि जब संस्थाएं अपने सीमित संसाधनों से अलग-अलग दिशा में कार्य कर रही थी तब उन्होंने एक कॉमन प्लेटफॉर्म दिया और एकजुटता के साथ एक बड़े सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर हो रहे हैं निसंदेह ही यह एक उत्कृष्ट एवं रचनात्मक शुरुआत है।
विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि हमारा शहर कानपुर हमेशा ही कुछ नया करता रहा है इसी कड़ी में मुस्कुराए उत्तर प्रदेश फाउंडेशन भी आगे बढ़ने को तत्पर है उन्होंने कहा मैं शुरुआती स्तर से ही इस परिकल्पना के साथ संस्थापक के साथ जुड़ा था और अत्यंत हर्ष होता है कि आज उस परिकल्पना ने एक साकार रूप ले लिया है। डॉ0 सुधांशु राय ने कहा कि मुस्कुराए उत्तर प्रदेश एक नवाचार के अंतर्गत स्थापित हुआ है जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने संयुक्त रूप से कार्य करने पर ध्यान केंद्रित किया है, जहां लगभग 40 संस्थाएं एक साथ हैं। डॉ0 सुधांशु ने कहा अगर किसी बड़े वजन के साथ कार्य करना है तो मिलकर कार्य करना होगा उन्होंने कहा कि मुस्कुराए उत्तर प्रदेश हैप्पीनेस पर विशेष रूप से कार्य करेगा उन्होंने कानपुर को सिटी ऑफ हैप्पीनेस का टाइटल दिलाने पर विशेष रूप से आग्रह किया। अध्यक्ष वंदना निगम ने फाउंडेशन की कार्य योजना के बारे में बताया, महासचिव डॉ0 कामायनी शर्मा ने कहा कि संस्था द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा, संरक्षक पंकज श्रीवास्तव ने कहा की समस्त सामाजिक संस्थाओं को उनकी क्षमता अनुसार कार्य करने हेतु हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर असीम अरुण के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं जैसे पहल सेवा संस्थान, मां भगवती चैरिटेबल ट्रस्ट, एलायंस क्लब, लायंस क्लब, हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन, मुस्कान फाउंडेशन, कल्चर ऑफ इंडिया, लीलाज फाउंडेशन, खुशबू वेलफेयर, आकृति फाउंडेशन, संस्कृति फाउंडेशन व आशा की किरण इत्यादि ने संवाद स्थापित किया। जिस पर मंत्री जी ने सभी संस्थाओं को विजन के साथ कार्य करने को कहा।
रुचि त्रिवेदी और रेखा दिवाकर ने गायन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संयोजन हेमन संत द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन संजीव चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर संरक्षण गण डॉ0 मंजू जैन, अमिताभ तिवारी, श्याम जी निगम, निर्मला सिंह, उपाध्यक्ष अनूप द्विवेदी, श्रीगोपाल तुलस्यान, ए0 एस0 अग्रवाल, भक्ति विजय शुक्ला, मीडिया प्रभारी विनीता अग्रवाल, शिखा शुक्ला, अंजली दिक्षित, पंकज शर्मा, डॉ0 आरती बाजपेई, डॉ0 अलका गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।