
श्री श्याम जी सेवा समिति ने वितरित किया शर्बत
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। श्री श्याम जी सेवा समिति द्वारा विशाल शरबत वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। रविवार को श्री श्याम जी सेवा समिति द्वारा शहर के किदवई नगर साइड नंबर वन चौराहा पर शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया, समिति के संस्थापक विशाल हरलालका ने बताया कि यह शरबत वितरण का कार्यक्रम विगत 13 वर्षो की भाँति इस बार भी निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर पड़ने वाले रविवार के दिन आयोजित किया गया और श्याम बाबा के प्रसाद के रूप में सभी भक्तगणों ने इसको ग्रहण किया, और कहा बाबा की असीम अनुकंपा से ना ही भक्तों का रेला कम होता है और ना ही प्रसाद में कोई कमी आती है इस अवसर पर हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशाल हरलालका, सतीश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुभाष कनोडिया, मनीष तिवारी, राजेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रांजुल अग्रवाल, रिंकू सिंगला, राजू अग्रवाल, आनंद कुमार तिवारी, विनीता अग्रवाल, उमा दीक्षित, प्रशांत दुबे व विशाल गुप्ता आदि रहे।