
कैंसर ग्रसित पति के इलाज के लिए पत्नी ने ऑपरेशन विजय से लगाई गुहार
- कैंसर पीड़ित मनोज के परिवार की गुहार पर ऑपरेशन विजय प्रमुख ने राजस्थान व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सहित संबंधितों अधिकारियों को लिखा पत्र
- कैंसर पीड़ित मनोज शर्मा को बचाने हेतु ऑपरेशन विजय हर संभव कर रहा है, प्रयास- शिवमंगल सिंह
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं लाखों लोगों द्वारा समर्थित समाज से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने के साथ-साथ, समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव एवं इंसानियत व मानवता के तहत हर क्षेत्र में निशुल्क आम जनता की सहायता कर रहे, “ऑपरेशन-विजय” बुराइयों के खिलाफ जंग से उत्तर प्रदेश हाथरस निवासी रिंकी शर्मा ने अपने पति मनोज शर्मा के कैंसर में इलाज कराते कराते बर्बाद हो जाने पर, ऑपरेशन के लिए आर्थिक सहायता हेतु गुहार लगाई है।
अपने सहायता पत्र में गांव- जरेरा, पोस्ट- नगला वीरसहाय, जिला- हाथरस निवासी रिंकी शर्मा ने लिखा है, कि मेरे पति को काफी समय पूर्व बीमारी हो गए थे, जिनका इलाज कराते कराते पता चला कि वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है, जिसका हमने लंबे समय से इलाज कराया, परंतु फायदा ना होने पर इस समय आपके प्रदेश जयपुर में स्थित महावीर भगवान कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र में इलाज हो रहा है व 10 जून 2022 को ऑपरेशन है। जिसमें ऑपरेशन सहित दवा आदि का लगभग रुपए- 05 लाख खर्च डॉक्टर ने बताया है, जिसको वहन करने की क्षमता अब हमारे पास नहीं है, क्योंकि मैं पूरी तरह से इलाज कराते कराते बर्बाद हो चुकी हूं।
जिसके लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं, कि मेरे पति के कैंसर के ऑपरेशन में खर्च होने वाली राशि में सहायता करवाने की कृपा करें, जिससे हमारे पति कैंसर से सही होकर हमारे व हमारे बच्चों के पास वापस आ सके। हम व हमारे बच्चे आपके इस एहसान को जिंदगी भर कभी नहीं भूलेंगे।
ऑपरेशन-विजय से गुहार लगाने वाली रिंसी शर्मा ने अपने पत्र में ऑपरेशन विजय सहित उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के मुख्यमंत्रियों व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रियों से भी गुहार लगाई है।
मीडिया को जानकारी देते हुए, ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने कहा की हाथरस निवासी रिंसी शर्मा की गुहार को हमने बहुत ही गंभीरता से लिया है, व उस परिवार से बात करने पर यह पता चला कि वास्तविक परिवार इलाज कराते कराते बर्बाद हो चुका है, जिसके लिए हमने ऑपरेशन विजय की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका यादव (एडवोकेट हाईकोर्ट) को उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान के मुख्यमंत्रियों एवं दोनों ही राज्यों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रियों को पीड़ित परिवार की अपने स्तर से सहायता करने के लिए कहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन विजय बुराइयों के खिलाफ जंग पीड़ित परिवार की सहायता के लिए महावीर भगवान कैंसर हॉस्पिटल एवं अनुसंधान केंद्र जयपुर के प्रमुख से संपर्क कर एवं पत्र लिखकर भी सहायता दिलवाने की हर संभव कोशिश कर रहा है।