
यूपी टीम का चयन, ट्रायल में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। राष्ट्रीय जुनियर, सीनियर, मास्टर महिला/ पुरुष पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए राज्यस्तरीय ट्रायल के लिए उत्तर प्रदेश टीम का ट्रायल आरकेएम जिम में रविवार को आयोजित हुई जिसमे 127 खिलाड़ियों ने ट्रायल में अपना अपना दम दिखाया। ट्रायल में सफल खिलाड़ी 11 मई से 16 मई तक छत्तीसगढ़ (दलीराजारा) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप मेें प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी कानपुर पावर लिफ्टिंग संघ सचिव सौरव गौड़ ने दी उन्होंने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों के नाम पुरुष वर्ग जुनियर अमन सविता, राहुल कुशवाहा, अकित यादव, शोभित यादव, अनुज यादव, आयुष कटियार, सौरभ कुमार, कार्तिकेय गंगवार, प्रखर सिंह, फैज खान। सीनियर बालक वर्ग हर्ष चौरसिया, रितेश सिंह, गौरव जैश्वर, अनमोल पांडे। राहुल तिवारी, मनीष मिश्रा, शशांक सिंह, शोएब अहमद, मनीष सैनी, अभय घोषाल, शशांक शुक्ला, सत्तिकेय अवस्थी। मास्टर (पुरुष)अमित बाजपेई, मोहित वर्मा। जूनियर (बालिका) शिवानी वर्मा,श्रेया सिंह,अंशिका गुप्ता,अंशिका तिवारी,आकांक्षा पटेल,माही वर्मा,कौशिकी अवस्थी,आकृति कटियार।सीनियर (बालिका) खुशी यादव, वंदना शर्मा, काजल राजपूत, अपर्णा पाठक, अपूर्वा सिंह, सुहानी मुखर्जी। मास्टर (महिला) संध्या सिंह।इस अवसर पर संघ के राहुल शुक्ला, राजेश दीक्षित, मनीष मिश्रा, अभिलेख सिन्हा, शोभित वर्मा, गौरव जैसवार, रीतेश भदौरिया, सूरजभान आदि लोग उपस्थित रहे।