
बैडमिंटन व तैराकी में डीपीएस स्कूल बना आलओवर चैम्पियन
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। सर पदमपत सिंहानिया को मिला ताइक्वांडो का खिताब यूथ ओलिंपिक प्रतियोगिता के गोल्फ में एलन हाउस के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।वहीं,फुटबाल का खिताब पंडित दीनदयाल स्कूल ने अपने नाम किया। ताइक्वांडो में सर पदमपत सिंहानिया स्कूल और बैडमिंटन व तैराकी में डीपीएस कल्याणपुर के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। गुरुवार को यूथ ओलिंपिक में हुई ताइक्वांडो स्पर्धा में सर पदमपत सिंहानिया स्कूल को खिताब मिला। विजयी टीम को प्रधानाचार्य भावना गुप्ता, प्रदीप चौहान, दीपक चौरसिया, सत्येंद्र सिंह, सीमा त्रिपाठी ने सम्मानित किया।वहीं यूथ ओलिंपिक में हुए गोल्फ टूर्नामेंट के बालिका वर्ग में एलन हाउस खलासी लाइन और बालक वर्ग में एलन हाउस रूमा ने स्वर्ण पदक जीता। दूसरे स्थान पर बालिका वर्ग से डीपीएस आजाद नगर व बालक वर्ग से जीडी गोयनका रहा ।जिन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं फुटबाल प्रतियाेगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पंडित दीनदयाल स्कूल ने डीपीएस आजाद नगर को टाई ब्रेकर में 3-2 से शिकस्त देकर खिताब जीता। जिसमे डीपीएस कल्यानपुर की बालिका वर्ग में की तैराकी में 19 स्वर्ण और 3 सिल्वर मेडल जीते। अंडर 19 बालक वर्ग बैडमिंटन में डीपीएस स्कूल पहला स्थान हासिल कर चार स्वर्ण मेडल जीते और बालिका वर्ग में दो स्वर्ण तथा तीन सिल्वर जीते।खिलाड़ियों का विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.अर्चना निगम ने उत्साहवर्धन किया।