
पानी की किल्लत को लेकर संतोष गहमरी ने दिया ज्ञापन
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे ही पानी की किल्लत होने लगी है। कई क्षेत्रों में में पानी नलों में नहीं आने में जनता का जल संस्थान के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अखिल भारतीय भोजपुरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष गहमरी ने क्षेत्र में खराब पडे हैंडपंपों को लेकर भोजपुरी महासभा के साथ जल संस्थान जीएम को ज्ञापन दिया। संतोष गहमरी ने बताया कि शास्त्री नगर विजय नगर रावतपुर काकादेव क्षेत्र में हैंड पाइप पूरी तरह से खराब है जिससे गरीब बच्चे पानी के लिए तड़प रहे हैं ।गहमरी ने आरोप लगाया कि कोई जल संस्थान का अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है।अगर जल्द हैंडपंप ठीक नहीं हुुुए तो जल संस्थान ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।बताते चले कि संतोष गहमरी गरीबो की सेवा के लिए हमेशा तापत्तर रहते हैं जहाँ जहाँ पानी की किल्लत है वहां वहां पानी की कैन पानी भिजवा रहे है।इस मौके पर डॉ आनंद झा,छोटे लाला,अजय,करन अजय सनम ,युवराज,अजय यादव रमाकांत आदि लोग उपस्थित रहे।