
डीपीएस का पहले दिन रहा दबदबा, जीते 23 स्वर्ण पदक
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। डीपीएस कल्याणपुर में आयोजित यूथ ओलंपिक में तैराकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, स्केटिंग और बॉस्केटबॉल का प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानचार्या अर्चना निगम एवं ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी आदित्य रजत दीक्षित ने किया। स्केटिंग में प्रथम स्थान डीपीएस तथा द्वितीय स्थान एलन हाउस तथा एथलेटिक्स में 23 स्वर्ण लेकर डीपीएस कल्याणपुर आगे चल रहा है।बॉस्केटबॉल में नरचल पब्लिक स्कूल व चिंतल्स स्कूल फाइनल में स्थान बनाया।प्रधानाचार्या डॉ.अर्चना निगम बच्चों का बहुत उत्साहवर्धन किया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया।तीरंदाजी की प्रतियोगिता तीरंदाजी संघ के महासचिव वैभव गौड़ की अगुवायी में यूथ ओलंपिक तीरंदाजी प्रतियोगिता गौरव मेमोरियल इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई जिसमें बालक और बालिका वर्ग में ओवरआल गौरव मेमोरियल इन्टरनेशनल स्कूल विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस मौके पर दिनेश भदौरिया,सौरभ गौड़ आदि उपस्थित रहे।