
एन्टी करप्शन द्वारा लगवाया गया नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। कानपुर दक्षिण स्थिति बी.एल.स्मारक एजुकेशन सेंटर हरदेव नगर मे एन्टी करप्शन एन्ड शोसल डेवलपमेंट काउंसिल संगठन द्वारा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्रों के साथ ही सैकड़ों लोगों ने अपना चेक अप कराया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शिवांग त्रिपाठी द्वारा लोगों की आखों की जांच कई गयी और सही सलाह दी गयी। वही डां. अभय मौर्या द्वारा लोगों की नारी देखकर बीमारियों के बारे मे बताया गया और उचित परामर्श दिया गया साथ हीं ब्लडप्रेशर, सुगर की जांच की गयी तो वही डां अभिषेक दीक्षित द्वारा लोगों को बाल झडना, नीद ना आना, मोटापा जैसी बीमारियों के बारे मे सही परामर्श और घरेलू उपाय भी बताया वही सोभाग्य होम्यो सेन्टर द्वारा नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत बाजपेयी ने बताया कि संगठन सदैव जन सेवा के लिए जगह जगह स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहेगा जिसमे हर मनुष्य जीवन स्वस्थ रहे और साथ ही समस्त पदाधिकारियों और डाक्टरों की टीम का आभार व्यक्त किया इस मौके मे कानपुर ईकाई की टीम मौजूद रही।