
खाकी और मानवता धर्म एक साथ
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। वैसे तो खाकी को लेकर कई प्रकार के आरोप लगते रहते हैं पर कई बार इस तरह की तस्वीर निकल कर आती है जिससे समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होता है कुछ ऐसा ही देखने को मिला बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली सेन चौकी में यहां पर तैनात उपनिरीक्षक अरुण कुमार ने एक बुजुर्ग महिला को देखा जो कि चलने में असमर्थ थी पूछने पर वह अपने घर का पता तक नहीं बता पा रही थी सबसे पहले अरुण कुमार ने उस महिला को भोजन कराया उसके वारिस की जानकारी अपने थाना अध्यक्ष अतुल कुमार को दी उसके बाद महिला के परिजनों को ढूंढने का प्रयास चालू हुआ और उत्तर प्रदेश पुलिस का यह प्रयास रंग लाया जब महिला के पुत्र ने पुलिस से संपर्क किया महिला का नाम महदेई पत्नी स्वर्गीय लाल जी प्रजापति निवासी गोसाई का तालाब नैनी इलाहबाद पता चला यह पता तब चला जब इलाहाबाद में कई लोगों से बातचीत की गई महिला के रिश्तेदारों के माध्यम से उसके पुत्र राजकुमार प्रजापति का पता चला उसका पुत्र राजकुमार प्रजापति आज बिधनू थाने में आकर अपनी मां को अपने साथ लेकर गया पुलिस का इस तरह का कार्य हमेशा समाज के लिए एक मिसाल बनता है।