
Live : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते योगी आदित्यनाथ
हम निकल पड़े हैं प्राण करके, नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनाने को!
शपथ ग्रहण समारोह Live
लखनऊ (रीजनल एक्स्प्रेस)। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया, हमने तो बस आज नेता चुना है।
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च यानी आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे होगा. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश: मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए लोग अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे। pic.twitter.com/MLQdzFC0v4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2022
इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है।