
सुपीरियर कप-4 पर वासंती देवी का कब्जा
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। सुपीरियर स्प्रिट्स स्पोट्र्स एकेडमी द्वारा आयोजित चतुर्थ पं. कन्हैया लाल त्रिवेदी मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट फॉर सुपीरियर कप के आज खेले गये खिताबी मुकाबले में वासंती देवी एकादश ने हरा पत्ता एकादश को 6 विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कानपुर साउथ मैदान में खेले गये मुकाबले में हरा पत्ता एकादश ने रंधीर सिंह (49), दिव्यांशु प्रताप सिंह (34) के रनों की मदद से पहले खेलकर 33.5 ओवर में 163 रनों का स्कोर खड़ा किया।वासंती देवी से साहिल श्रीवास्तव और आदित्य कुमार ने चार-चार विकेट लिये।जवाब में पृथ्वीराज चौहान (87) के नाबाद अद्र्धशतक की बदौलत वासंती देवी एकादश ने 25.5 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम किया। मैचोपरांत मुख्य अतिथिं इनकम टैक्स कमिश्नर डा.अनिल कुमार सिंह ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि एस.एन.सिंह,गोपाल खन्ना ने पृथ्वीराज को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा साहिल श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर अरविन्द त्रिवेदी, पीसी श्रीवास्तव,सर्वेशतिवारी,आर.के.त्रिपाठी,योगेश ठाकुर, शरद अग्रवाल,आर.सी.त्रिवेदी,संजय तिवारी,अहमद अली खान तालिब,विकास सिंह,प्रमोद0 पाटिल,हिमांशु शुक्ला,श्रांजुल तिवारी,उत्कर्ष मौर्य,अनिल रावत, डा.हरिश्चंद्र पाठक,खुर्रम,डा. अभिषेक बाजपेयी आदि मौजूद रहे।