
शम्सी ब्रदर्स व शम्सी पैराडाइस पहुची फाइनल में
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। शम्सी प्रीमियर लीग के पहला सेमीफाइनल मैच निखत स्टेडियम में शम्सी ब्रदर्स और ब्लीड बलू के बीच खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फ़ैसला लिया शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 225 रन बनाये दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू ने 20.2 ओवर में ऑल आउट होकर 145 रन बनाये शम्सी ब्रदर्स ने 80 रनों से मैच जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई मैन ऑफ द मैच शम्सी ब्रदर्स के मोहम्मद शहज़र को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 31रन देकर 4 विकेट लिया।दूसरा सेमीफाइनल मैच दीन दयाल स्टेडियम में शम्सी पैराडाइस और शम्सी स्मेशर्स के बीच खेला गया शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाये दूसरी इंनिंग में शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए शम्सी पैराडाइस ने14 रनों से जीता और फाइनल में अपनी जगह बनाई मैन ऑफ द मैच शम्सी पैराडाइस के अब्दुल वसीक को मिला जिन्होंने 80 रन बनाया व 3 विकेट लिया।बताते चले 27 फरवरी को डीएवी ग्राउंड में शम्सी पैराडाइस और शम्सी ब्रदर्स के बीच फाइनल में खिताब के लिए भिड़ंत होगी।यह जानकारी साहिल रहमान ने दी।