
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी
Please Subscribe Our YouTube Channel
कानपुर( रीजनल एक्स्प्रेस)। नौबस्ता थाना अंतर्गत गल्लामंडी केडीए कॉलोनी सागरपुरी के रहने वाले राजू पटेल ने आज शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली जिसे उसकी मौत हो गई राजू यहां किराए पर अकेले ही रहता था और टैंकर चलाने का काम करता था आपको बता दे आज भी राजू घर पर अकेले ही था पत्नी गांव शादी में गई थी जब घर वापस आई तो वहा का नजारा देख दंग रह गई घर पर चीख पुकार मच गई, राजू की दो छोटी छोटी बेटियां है जो अभी महज 4 साल और 7 की है आत्महत्या का कारण का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है पत्नी से बात की गई तो बताया की किसी तरह का किसी से झगड़ा विवाद भी नही था मौके पर संबंधित चौकी की पुलिस मौजूद है विधिक कार्यवाही की जा रही है।