♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

10 विधानसभा सीटों के लिए 39 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

Please Subscribe Our YouTube Channel 

कानपुर। नामांकन के पांचवें दिन सोमवार को 10 विधानसभा सीटों के लिए 39 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। सबसे ज्यादा कैंट से सात प्रत्याशियों ने नामांकन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रत्याशी दो प्रस्तावकों के साथ ही पर्चे भरने जा सके। हालांकि, समर्थकों ने उत्साह में आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए घूम-घूम कर नारेबाजी की।

नामांकन के आखिरी दिन से पहले नामांकन के लिए प्रमुख दलों के शेष प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी सुबह 10 बजे ही पहुंचने लगे। चेतना चौराहा से सरसैया घाट के रूट पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोक दिया गया। प्रत्याशी के समर्थक पहले से ही नेता का उत्साह बढ़ाने पहुंच रहे थे। किदवईनगर से सपा के अभिमन्यु गुप्ता लगभग 11 बजे दो प्रस्तावकों के साथ पहुंचे। नामांकन के बाद समर्थकों ने उनको माला पहना कर बधाई दी। कैंट से भाजपा के रघुनंदन भदौरिया भी दोपहर लगभग 1 बजे तक पर्चा भर कर निकल आए तो समर्थकों ने घेर कर नारेबाजी की। घाटमपुर से अपना दल की सरोज कुरील भी सुबह 11 बजे समर्थकों के साथ पहुंच गईं। कैंट से सपा प्रत्याशी हसन रूमी नामांकन कर निकले तो बेरीकेडिंग के बाहर खड़े समर्थकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने जोश में खूब नारेबाजी की। कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी सोहेल अंसारी भी निकले तो समर्थकों ने नारेबाजी कर उनका स्वागत किया। कैंट से अपना दल के रासिद जमाल, बसपा से मोहम्मद सफी खां भी दोपहर में नामांकन के लिए पहुंचे। बिठूर से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक निषाद ने पर्चा भरा। इस विधानसभा सीट से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया। महाराजपुर से बसपा के सुरेंद्र कुमार कुरील समेत पांच प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें तीन निर्दलीय हैं। घाटमपुर से कांग्रेस के राजनारायण ने भी नामांकन किया।

आर्यनगर से दो प्रत्याशियों ने पर्चे भरे

आर्यनगर से दो प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इस विधानसभा सीट से किसी प्रमुख दल के प्रत्याशी का पर्चा नहीं भरा गया। गोविंदनगर से कांग्रेस की प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर व बसपा के अशोक कुमार कालिया समेत तीन प्रत्याशियों ने पर्चे भरे।

आसपास की सड़कों पर दिन भर रेंगा ट्रैफिक

प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने से समर्थक भी काफी संख्या में पहुंचे। कचहरी के आसपास की सड़कों पर देर शाम तक जाम की स्थित बनी रही। वीआईपी रोड का ट्रैफिक 11 बजे से ही रेंगने लगा। डीएवी कॉलेज तिराहे से जेल चौराहा तक ट्रैफिक नियंत्रित कराने को शाम तक पुलिस वाले जूझते रहे। जीएनके कॉलेज ग्राउंड कार व बाइक से भर गया। यहां पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्याशी दो गाड़ियों से ही आए।

सुमन ने कांग्रेस से बिना सिम्बल ही पर्चा भरा

कल्याणपुर से कांग्रेस से सुमन दीक्षित ने नामांकन किया है। उन्होंने सिम्बल नहीं जमा किया है। इससे कांग्रेस से उनकी प्रत्याशिता मानी नहीं जा सकती है। माना जा रहा है कि सुमन ने पार्टी के आला नेताओं से मिले आश्वासन के आधार पर पर्चा भर दिया है।

विधानसभा क्षेत्रवार भरे गए पर्चे

किदवईनगर -अभिमन्यु (सपा), पवन कुमार तिवारी (शिवसेना)

घाटमपुर-सरोज कुरील (अपना दल), राजनारायण (कांग्रेस), करन सिंह (बहुजन शक्ति पार्टी), विपिन कुमार (अर्जक अधिकार दल), मुन्नी लाल (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)

महाराजपुर-सुरेंद्र पाल सिंह (बसपा), अवधेश कुमार गुप्ता (भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी), प्रवीण कुमार (निर्दल), सुरेंद्र कुमार (निर्दल), विजय कुमार (निर्दल)

आर्यनगर-राजू वर्मा (बहुजन शक्ति पार्टी), पवन तिवारी (अखिल भारतीय हिन्दू महासभा (अ), सीसामऊ-माधुरी (बहुजन पार्टी), दिलीप वाजपेयी (निर्दल)

गोविंदनगर-अशोक कुमार कालिया (बसपा), करिश्मा ठाकुर (कांग्रेस), गणेश दीक्षित (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)

कल्याणपुर-सुमन दीक्षित (कांग्रेस बिना सिम्बल), अरुण मिश्रा (बसपा), लक्ष्मी (बहुजन पार्टी), विश्वम्भर नाथ (निर्दल), अशोक कुमार (राष्ट्रीय विकलांग पार्टी)

कैंट-सोहेल अख्तर अंसारी (कांग्रेस), हसन रूमी (सपा), रघुनंदन भदौरिया (भाजपा), रासिद जमाल (आप), मोहम्मद मेराज (राष्ट्रीय उल्मा पार्टी), मोइनुद्दीन (एआईएमआईएम), मोहम्मद सफी खां (बसपा)

बिठूर-अशोक निषाद (कांग्रेस), सुनील कुमार (निर्दल), सेवा चौहान (निर्दल), जवाहर (निर्दल)

बिल्हौर-रचना सिंह (सपा), सत्येंद्र कुमार (आप), ऊषा रानी कोरी (कांग्रेस), श्रवण कुमार (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें





स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने शहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275