
दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस ने पांच लोगों को रौंदा
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। कानुपर में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार की देर शाम शहर के व्यस्तम चौराहे टाटमिल पर एक अनियंत्रित इलेक्ट्रॉनिक बस कई लोगों को रौंदते हुए ट्रैफिक बूथ व कंटेनर में जा घुसी। हादसे में 5 लोगों की मौत व कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। घटना के बाद तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर का बस पर से नियंत्रण हट जाने के बाद यह हादसा हुआ है। बस ने सामने से आ रहे एक ट्रक को भी टक्कर मारी है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय चौराहे पर भीड़ थी। जिसकी वजह से कई राहगीर इसके चपेट में आ गए।
इनमें से पांच की मौत भी हो गई है। मौत की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं, घायलों को नजदीकी अस्पताल भी भेजा जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तेज रफ्तार बस टाटमिल चौराहे पर पहुंचते ही अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वो बिजले की एक पोल से टकराते हुए सामने खड़ी गाड़ियों में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी बस नहीं रुकी और उसने सामने से सड़क पर आ रहे कई राहगिरों को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं रहगिरो के अनुसार हादसे के बाद नजदीकी कृष्णा हॉस्पिटल ने अस्पताल का मुख्य द्वार भी बंद कर लिया जिसको काफी देर बाद खोला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा सका।