
शिक्षकों की मांग का चुनाव घोषणा पत्र में सभी दल करें शामिल : राजा भरत अवस्थी
कानपुर(रीजनल एक्स्प्रेस)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा है कि कर्मचारियों,शिक्षकों, अधिकारियों व पेंशनर्स की संख्या 25लाख से अधिक है और आज सभी अपने अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत व जागरूक है,विधान सभा चुनाव में जिस तरह से सभी दल रोज जनता को आश्वासन दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल में जिन कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर चुनाव ड्यूटी की,आज फिर से उन्हें चुनाव ड्यूटी में जाना है,कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है। कर्मचारियों में भय व्याप्त है, कोरोना संक्रमण में चुनाव में भागीदारी करने के लिए प्रशासन को व्यवस्थित ढंग से कोरोना प्रोटोकॉल का अनुसरण कराते हुए चुनाव प्रक्रिया कराने की मांग राजा भरत अवस्थी ने की है।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों को कर्मचारियों शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए चुनाव घोषणा पत्र में पुरानी पेन्शन बहाल करने,कैशलेश इलाज की सुविधा देने,नई नियुक्तियाँ करने,वेतन विसंगति दूर करने,सीसीए बहाल करने,मोटर साइकिल सहित सभी भत्ते दिए जाने,संविदा कर्मियों को स्थायी करते हुए राज्य कर्मी घोषित करने,सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली, पदोन्नति आदि को सम्मिलित किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में कर्मचारियों शिक्षकों की समस्याओं को अपने घोषणा पत्र में सम्मिलित करने वाले राजनीतिक दल ही कर्मचारियों शिक्षकों की उम्मीद बनेंगे।जैसा कि विधायक व सांसद गण आज भी पुरानी पेन्शन पा रहे हैं।