
बजाज ऑटो ने नई पल्सर 250 की लॉन्च
कानपुर (रीजनल एक्स्प्रेस)। इण्डियन स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मार्केट में अपने 20 साल के नेतृत्व का जश्न मनाते हुए बजाज ऑटो ने बिल्कुल नई पल्सर 250 लॉन्च करने की है।
मंगलवार को मॅकराबर्टगंज स्थित सोसाइटी मोटर्स लि0 कानपुर में पल्सर 250 के दो स्पोर्टी वैरिएंट पल्सर- F 250 (सेमी – फेयर्ड स्ट्रीट रेसर) और पल्सर- N 250 (नेकेड स्ट्रीटफाइटर) लॉन्च किए हैं। यह बाइक दो रंगो टेफ्रो ग्रे और रेसिंग रेड में उपलब्ध है, सोसाइटी मोटर्स के एम.डी. अनुज अग्निहोत्री ने नई गाड़ियों की खूबियाँ बताते हुए कहा कि नई पल्सर 250 एक असली पर्फोर्मेस मशीन है, जो 25.5PS का बेहतरीन पावर और 21.5 NM का पीक टॉर्क पैदा करती है। इसकी एकदम नई स्पोर्ट्स – टेक डिजाइन है, जो युवा भारतीय राइडर को आकर्षित करेगी । पल्सर 250 में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, असिस्ट एण्ड स्लिपर क्लच, गियर, इंडिकेटर एवं मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधायें हैं। पल्सर- F 250 की Ex – शोरूम प्राइस 1,41,370 /- रुपये और पल्सर- N 250 का Ex – शोरूम प्राइस 1,39,571 /- रुपये है। पल्सर 250 की बुकिंग सोसाइटी मोटर्स के चारों शोरूम मॅकराबर्टगंज, साकेत नगर, कल्याणपुर एवं सिटी सेन्टर में उपलब्ध है। इस अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर आर0 के0 प्रजापति व शोरूम मैनेजर संदीप कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।