
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, चुनाव की तारीखों का ऐलान
15 जनवरी तक कोई रोड शो, पद यात्रा , फिजिकल चुनावी रैली नहीं- CEC सुशील चंद्रा
पांचो राज्यों में 7 फेज में होंगे चुनाव- EC
पांचो राज्यों में 7 फेज में होंगे चुनाव, 10 मार्च को रिजल्ट- EC
10 फरवारी को पहला फेज, 14 फरवरी को दूसरा फेज, 20 फरवरी तीसरा फेज, 23 फरवरी को चौथा फेज, 27 फरवरी पांचवा फेज, 3 मार्च छठा फेज, 7 मार्च को सातवां फेज. इसके बाद 10 मार्च को आयेगा रिजल्ट : सीईसी सुशील चंद्रा
सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाएगा- CEC सुशील चंद्रा:-
सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर माना जाएगा और सभी पात्र अधिकारियों को वैक्सीन का ‘प्रीकॉशन डोज’ लगाया जाएगा: सीईसी सुशील चंद्रा
धांधली होने पर cVIGIL ऐप का प्रयोग करें,100 मिनट में चुनाव आयोग के अधिकारी पहुंचेंगे- CEC सुशील चंद्रा:-
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन, धन के वितरण और मुफ्त उपहारों की किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए मतदाताओं द्वारा हमारे cVIGIL एप्लिकेशन का उपयोग किया जाना चाहिए। शिकायत के 100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग के अधिकारी अपराध स्थल पर पहुंचेंगे : सीईसी सुशील चंद्र
चुनाव शेड्यूल की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू- CEC सुशील चंद्रा :-
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि शेड्यूल की घोषणा के तुरंत बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है। चुनाव आयोग ने एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। इन दिशानिर्देशों के किसी भी उल्लंघन से सख्ती से निपटा जाएगा।
कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग की तैयारी:-
EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग की तैयारियों की जानकारी भी दी। उनके अनुसार:
– सभी पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर बनाए जाएंगे।
– कोरोना नियमों के तहत चुनाव कराये जाएंगे।
– थर्मल स्कैनिंग मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था पोलिंग स्टेशन पर होगी।
– जिन्हें कोरोना होगा उन्हें पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी (80 से ज्यादा और दिव्यांग को भी)।
– 2 लाख 15 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे।
– 1620 पोलिंग स्टेशन पर सिर्फ महिला अधिकारी रहेंगी।
– ऑनलाइन नॉमिनेशन हो सकेगा।